रबूपुरा थाना क्षेत्र में खेड़ा गांव में 25 जुलाई को रात्रि 3 बजे कल्लू के घर में हुई चोरी, पुलिस बना रही फैसला करने का दबाव
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार

ग्रेटर नोएडा : दिनांक 25 जुलाई को रात्रि 3 बजे कल्लू ने 112 पर सूचना दी की मेरे घर में चोर चोरी की मनसा से कूद गए और घर में चोरी कर रहे है आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया 26 तारिक को थाना पुलिस के द्वारा जांच कर चोर को पकड़ लिया उसके बाद कल्लू को थाने में उठा लाए और थाने में हवालात में बंद कर दिया उसके बाद महिला दरोगा ने कल्लू से कहा तुम दोनो आपस में फैसला कर लो हम तुम दोनो को छोड़ देते हैं जब कल्लू ने फैसला करने पर इनकार किया तो कल्लू को दरोगा ने बोला तुम दोनो अब जेल जाओगे।कल्लू कमिश्नर महोदय से न्याय की गुहार लगा रहा है की पुलिस सच्चाई के साथ काम करे और मामले को गुमराह कर जबरदस्ती फैसला करा रहे। पीड़ित को 24 घंटे से थाने में बिठा रखा सिर्फ फैसला करने के कारण उच्च अधिकारी भी मामले पर संज्ञान नही ले रहे आखिर इस तरह के मामले अगर होते रहे और पुलिस अपराधियों का साथ देती रही तो कैसे होगा न्याय पुलिस कमिश्नरेट में।