नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा सेक्टर 14 ए परिसर में नवीनीकृत पुलिस आयुक्त यातायात कार्यालय/ मीटिंग हॉल का लोकार्पण किया
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा(पत्रकार-धर्मेंद्र शर्मा) : आज दिनांक 29.07.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा सेक्टर 14 ए परिसर में नवीनीकृत पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय/मीटिंग हाल गौतमबुद्धनगर का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण करने के पश्चात उनके द्वारा मीडिया बंधुओं को सम्बोधित किया गया नवीनीकृत यातायात कार्यालय अत्याधुनिक संसाधनों /हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से युक्त है एवं नई तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित, यह कदम यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाएगा तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत यातायात व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिये यातायात पुलिस सदैव तत्पर है।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री शिवहरी मीना, पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त श्री अनिल कुमार एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।