सेक्टर 24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने दिनदहाड़े 17 मुकदमे वाले बदमाश को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में ठोका
रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 16.07.2024 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस सेक्टर 54 गिझोड़ रेड लाइट से पहले मय पुलिस फोर्स के संदिग्ध व्यक्तियों वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 37 बी 3846 पर सेक्टर 54 रेड लाइट की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया संदिग्ध प्रतीत होने पर जिसे रोकने का इशारा करने पर पुलिस बल को देखकर एकदम से सर्विस रोड से भगाने के प्रयास में डिसबैलेंस होकर गिर गया और अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मरने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की कार्रवाई की गई जिसमें बदमाश रोहित कश्यप उर्फ के0डी0 उर्फ कुलदीप पुत्र अरविन्द निवासी सरसाई थाना उसराहर जिला इटावा उ0प्र0 हाल पता ग्राम चौडा थाना सै0 24 नोएडा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक चोरी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 37 बी 3846 बरामद हुई इसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 303/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।