3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

यूट्यूब पर विज्ञापन चला कर बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे,

मीडियाकर्मी बन ट्विटर पर फर्जी आईडी बना कर भी लोगो से करता था वसूली

नोएडा : थाना सै0 49 नोएडा की पुलिस टीम द्वारा पीलर न0 81 सलारपुर के पास क्वालिटी फर्नीचर की तीसरी मंजिल से दिनांक 15.07.2024 की शाम में 03 पुरूष अभियुक्त व 04 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी उर्फ वसीम पत्रकार उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी रोहित चन्दैला उर्फ राहुल भाटी व रोहित कुमार के साथ मिलकर पिछले एक डेढ साल से लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है, इनका एक यूट्यूब चैनल Noida delhi job के नाम से है जिसमे यह नौकरी दिलाने का भ्रामक विज्ञापन डालते है जिसको देखकर काफी बेरोजगार बच्चे नौकरी के लिये विभिन्न राज्यो से दूर दूर से नौकरी की तलाश मे इनके पास आते है। यह उन लोगो से 100 रुपये रजिस्टेशन फीस व 2500 से 3000 रुपये तक फाइल चार्ज/सिक्योरिटी मनी के रूप में लेते है। इनका किसी कम्पनी से कोई करार नही है । इन लोगो ने कुछ मोहरे फर्जी बनवाई है तथा लैटर पैड जो यह लोग मोहर लगाकर बच्चो को ज्वाईनिग लेटर देते है वह भी सब फर्जी है। यह बेरोजगार बच्चो से पैसा लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कुछ दिनो मे उनके पास नौकरी पर जाने की काल आने की बात कहकर भेज देते है। नौकरी न मिलने पर दूर से बच्चे इनके पास वापस नही आते है तथा जो आकर इनसे अपना पैसा मांगते है उनके खिलाफ यह सोशल मीडिया/ ट्विटर पर इनके खिलाफ ही झूठे ट्वीट करके डरा देते है जिससे वह डरकर भाग जाते है। इनके सोशल मिडिया पर 04 ट्विटर हैण्डल/एकाउन्ट प्रकाश में आये है जिनके नाम 1.Awareness News (@AwarenessNews1) 2. Waseem patrakar (@waseempatrakar) 3. Kavitachauhan (@kavitaChau32946) 4. Arunkumar (@ArunKum73160344) है इन्ही से यह बेरोजगार बच्चो व अन्य लोगो के खिलाफ डराने के लिये झूठे/भ्रामक ट्विट कर देते है। जो रुपया इन्हे इस स्कैम मे मिलता है वह यह तीनो वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी पुत्र नासिर हुसैन ,रोहित कुमार पुत्र नन्द किशोर व रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी पुत्र सुरेशपाल मिलकर आपस मे बांट लेते है। कुछ लडकिया जोकि इन लोगों के पास सोशल मीडियाँ पर इनके भ्रामक विज्ञापन देखकर नौकरी के लिये आयी थी जिनको इन तीनों ने मिलकर आफिस में नौकरी पर रख लिया इनको केवल यह लोग 10-15 हजार रूपये सैलरी देते थे। इनका काम लोगो को काल करना था तथा उसके बाद इन्टरव्यू लेकर सलैक्ट करना था। इनके आफिस जो भी फर्जी दस्तावेज व ज्वाईनिग लैटर तैयार होते थे उन पर यह तीनो लोग बदल बदल कर साईन करते थे व फर्जी मोहर स्टाम्प कर ज्वानिंग लेटर दे देते थे। इन लोगों के पास से प्रचार प्रसार हेतु नौकरी देने के पम्पलेट भी मिले जिन्हे यह अलग अलग जगहों पर जाकर चस्पा करते थे। वसीम अहमद उपरोक्त से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद जोकि यह अपनी पहचान छुपाने के लिये अपने पास रखता था।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी पुत्र नासिर हुसैन ,रोहित कुमार पुत्र नन्द किशोर व रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी पुत्र सुरेशपाल उपरोक्त मिलकर दिल्ली एनसीआर0 के बाहर के राज्यों के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर टारगेट करते थे । जिन्हे यह नौकरी देने के नाम पर इन्टरव्यू के नाम से 100/- रूपये तथा सिक्योरिटी मनी व रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2500-3000/- रूपये लेकर फर्जी कम्पनी के नाम पर ज्वानिंग लेटर दे देते थे। बेरोजगार बच्चो से पैसा लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कुछ दिनो मे उनके पास नौकरी पर जाने की काल आने की बात कहकर भेज देते है। नौकरी न मिलने पर दूर से बच्चे इनके पास वापस नही आते है तथा जो आकर इनसे अपना पैसा मांगते है उनके खिलाफ यह सोशल मीडिया/ ट्विटर पर इनके खिलाफ ही झूठे ट्वीट करके डरा देते है जिससे वह डरकर भाग जाते है। इन लोगों ने अपने आफिस में लडकियों को 10-15 हजार रूपये सैलरी पर रख रखा था जिनका काम बेरोजगार लोगों को काल करना था तथा उसके बाद इन्टरव्यू लेकर सलैक्ट करना था। इनके आफिस जो भी फर्जी दस्तावेज व ज्वाईनिग लैटर तैयार होते थे उन पर यह तीनो लोग बदल बदल कर साईन करते थे व फर्जी मोहर स्टाम्प कर ज्वानिंग लेटर दे देते थे। इन लोगों के पास से प्रचार प्रसार हेतु नौकरी देने के पम्पलेट भी मिले जिन्हे यह अलग अलग जगहों पर जाकर चस्पा करते थे। वसीम अहमद उपरोक्त से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद जोकि यह अपनी पहचान छुपाने के लिये अपने पास रखता था। इस काम को लगभग 01 से 1.5 साल से अलग अलग जगहों पर रहकर कर रहे थे जिसमें उन्होंने लाखों रूपये कमाये है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि व अन्य विवरण-*
अभियुक्त वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी पुत्र नासिर हुसैन उपरोक्त ने धामपुर बिजनौर से 12th पास कर रखी है, वर्ष 2009 में नोएडा आ गया था शुरूआत में इसके द्वारा ए0सी0 मैकेनिक का काम किया था, उसमें ज्यादा कुछ प्राफिट न होने के कारण कुछ बड़ा करने हेतु अलग अलग मीडिया चैनलों में काम करते हुये उपरोक्त के द्वारा अपने साथी रोहित कुमार पुत्र नन्द किशोर उपरोक्त जिसने भी 12th पास कर रखी है व रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी पुत्र सुरेशपाल उपरोक्त जिसने Computer Science में B Tech की हुयी है, के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर0 के बाहर के राज्यों के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने हेतु टारगेट करते थे । जिन्हे यह नौकरी देने के नाम पर इन्टरव्यू के नाम से 100/- रूपये तथा सिक्योरिटी मनी व रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2500-3000/- रूपये लेकर फर्जी कम्पनी के नाम पर ज्वानिंग लेटर दे देते थे। बेरोजगार बच्चो से पैसा लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कुछ दिनो मे उनके पास नौकरी पर जाने की काल आने की बात कहकर भेज देते है। नौकरी न मिलने पर दूर से बच्चे इनके पास वापस नही आते है तथा जो आकर इनसे अपना पैसा मांगते है उनके खिलाफ यह सोशल मीडिया/ ट्विटर पर इनके खिलाफ ही झूठे ट्वीट करके डरा देते है जिससे वह डरकर भाग जाते है। इन लोगों ने अपने आफिस में लडकियों को 10-15 हजार रूपये सैलरी पर रख रखा था जिनका काम बेरोजगार लोगों को काल करना था तथा उसके बाद इन्टरव्यू लेकर सलैक्ट करना था। इनके आफिस जो भी फर्जी दस्तावेज व ज्वाईनिग लैटर तैयार होते थे उन पर यह तीनो लोग बदल बदल कर साईन करते थे व फर्जी मोहर स्टाम्प कर ज्वानिंग लेटर दे देते थे। इन लोगों के पास से प्रचार प्रसार हेतु नौकरी देने के पम्पलेट भी मिले जिन्हे यह अलग अलग जगहों पर जाकर चस्पा करते थे। वसीम अहमद उपरोक्त से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद जोकि यह अपनी पहचान छुपाने के लिये अपने पास रखता था। इस काम को लगभग 01 से 1.5 साल से अलग अलग जगहों पर रहकर कर रहे थे जिसमें उन्होंने लाखों रूपये कमाये है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close