सेक्टर 24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे के द्वारा पकड़ा गया सीमेंट से भरा चोरी हुआ ट्रैक्टर, 24 घंटे में किया चोरी की घटना का खुलासा
पुलिस कमिश्नर के आदेश अनुसार कर रहे कार्य ,थाना प्रभारी सेक्टर 24 ध्रुव भूषण दूबे चोरी और लूट की वारदात को रोकने में सफल हो रहे
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 17.07.2024 को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से उपरोक्त घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त 1.तकदीर पुत्र नन्हई 2.आशिफ पुत्र आरिफ को मोदी मॉल के पीछे सेक्टर-25ए से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रेक्टर रजि0 नं0 यूपी 35 बी.एच 3768 मय एक ट्राली जिसमें 150 बोरी सीमेन्ट अल्ट्राटेक कम्पनी के भरे हुए बरामद हुए है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1-तकदीर पुत्र नन्हई निवासी ग्राम सिरधरपुर, थाना बांगर मऊ जिला उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष।
2-आशिफ पुत्र आरिफ निवासी ग्राम बिहारीपुर, थाना बिल्लौर, जिला कानपुर उम्र करीब 24 वर्ष।