4th December 2024

उत्तर प्रदेश

थाना सेक्टर 24 प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने चेकिंग के दौरान बदमाश को रोका तो पुलिस पर किया फायर,जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने ठोका

रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ) : दिनांक 16 जुलाई 2024 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस सेक्टर 54 गीझोड़ रेड लाइट से पहले मय पुलिस फोर्स के संदिग्ध व्यक्तियों वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर up37 b 3846 पर सेक्टर 54 रेड लाइट की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया संदिग्ध प्रतीत होने पर जिसे रोकने का इशारा करने पर हम पुलिस वालों को देखकर एकदम से सर्विस रोड से भगाने के प्रयास में डिसबैलेंस होकर गिर गया और अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मरने की नियत से फायरिंग करने लगा पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देते हुए इसको दूसरे फायर का मौका ना देते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की कार्रवाई की गई जिसमें बदमाश
रोहित कश्यप उर्फ के0डी0 उर्फ कुलदीप पुत्र अरहिन्द मूल पता सरसाई थाना उसरार जिला
इटावा उ0प्र0 हाल पता ग्राम चौडा थाना सै0 24 गौतम बुध नगर नोएडा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया गिरफ्तार घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर वह एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक चोरी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर up37b 3846 बरामद हुई इसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 303/24 धारा 303(2) bns पंजीकृत है बरामद हुई बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे है अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close