काँवड़ यात्रा को लेकर पूर्व कांग्रेस पार्षद शादाब इलाही ने जिलाधिकारी से की अपील
रिपोर्ट: हैदर खान
मुरादनगर क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस पार्टी नगर अध्यक्ष व समाजसेवी शादाब इलाही द्वारा आगामी काँवड़ यात्रा को लेकर पाइप लाइन व शहज़ादपुर रोड (काँवड़ मार्ग) मुरादनगर को समुचित रूप से रोड की साफ सफाई सड़क मे गड्ढों की मरम्मत व पथ प्रकाशन व समस्त बिजली के खंबों को पॉलिथीन से कवर करने के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया गया।
शादाब इलाही द्वारा मांग की गई कि कुछ दिनों पश्चात उक्त काँवड़ मार्ग पर काँवड़ियों का आवागमन शुरू होने जा रहा है, काँवड़ियों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए नगर पालिका मुरादनगर को अपने क्षेत्र में काँवड़ मार्ग पर पथ प्रकाशन की समुचित व्यवस्था , साफ सफाई और सड़क पर छोटे मोटे गड्ढों की मरम्मत और बिजली के खंबों को पॉलिथीन से कवर किया जाए जो कांवड़ियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा एवं बरसात के मौसम मे काँवड़ियों को करंट लगने से भी सुरक्षा प्रदान हो सकेगी,वहीँ पालिका मुरादनगर को काँवड़ मार्ग पर जगह जगह पानी के टेंकरो की व्यवस्था करनी होगी और हरिद्वार से आने वाले काँवड़ियों को सही दिशा मार्ग दिखाने के लिए साईन बोर्ड पर अंकित किया जाये कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान कितने किलोमीटर है व काँवड़ मार्ग पर कुछ अंतराल की दूरी-दूरी पर स्थानीय संबंधित अधिकारियों के मोबाईल नंबर व नाम और पद लिखाया जाये ताकि काँवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर काँवड़ियाँ उन नंबरों पर जरूरत पड़ने पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सके। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टीम गठित कर संमस्त काँवड़ मार्गों पर चिकित्सक कैंप की व्यवस्था योजनाबद्ध तरीके से तैयार रखें। उन्होंने आगे कहा कि सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए समस्त विभाग के संबंधित अधिकारियों को आदेशित करते हुए जल्द से जल्द माकूल इंतजाम किया जाये ताकि समस्त काँवड़ियों की सम्पूर्ण रूप से हिफाजत हो सके।