3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

मुस्लिमो के लिया मोहर्रम का महीना खास: शहजाद चौधरी 

रिपोर्ट: अबशार उलहक

मोहर्रम का महीना मुस्लिमों के लिए बेहद खास माना जाता है, इस महीने से इस्लामिक नए साल की शुरुआत होती है । ये महीना जो कि गम के तौर पर मनाया जाता है इस महीने में मुसलमान खास तौर पर शिया मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत का गम मनाते हैं, इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में अपने साथियों के साथ शहीद हो गए थे इमाम हुसैन ने इस्लाम और मानवता के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इस दिन को आशुर यानी मातम का दिन कहा जाता है, इस दिन हुसैन को पानी भी नसीब नहीं हुआ था इमाम हुसैन प्यासे ही शहीद हुए थे।

मुरादनगर शहर जो हिंदू और मुस्लिम की एकता के लिए मशहूर है इस मुहर्रम के दिन बुधवार को शाम 4 बजे से सराय के पास मैन बाजार में कुंवर शहजाद चौधरी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर , नितिन गोयल मंडल अध्यक्ष भाजपा मुरादनगर, योगेंद्र योगेंद्र गुप्ता लिली भैया वरिष्ठ समाज सेवी, ललित गोयल, बॉबी पंडित आदि व मुरादनगर के समस्त व्यापारीगण के सौजन्य से मुहर्रम के जुलूस में शामिल व्यक्तियों के लिए इस भीषण गर्मी में पानी/शरबत पिलाकर राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close