4th December 2024

उत्तर प्रदेश

नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 205 किलोग्राम गांजा अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये बरामद

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

नोएडा : दिनांक 14.07.2024 को थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अन्तर्राज्यीय स्तर पर गांजे की तस्करी करने वाला गांजा तस्कर अभियुक्त कासम दीन पुत्र कालू खाँ को एसजेएम कट छिजारसी के पास बने फुट ओवर ब्रिज के पास से ट्रक/कंटेनर में क्रेटो के नीचे छिपाकर तस्करी कर उडीसा से गाजीपुर, दिल्ली ले जा रहे 205 किलोग्राम गांजे (अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये) सहित गिरफ्तार किया गया है।

*अपराध करने का तरीका-*
गांजा तस्कर कासम दीन से बरामद गांजे के बारे में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं इस ट्रक/कंटेनर में गांजे को लेकर उड़ीसा से चला था और पुलिस से बचते-बचाते गांजे को लेकर गाजीपुर, दिल्ली जा रहा था। यह गांजा शक्ति सिहं पुत्र नामालूम निवासी बिहार व गाड़ी मालिक तस्लीम पुत्र नामालू निवासी ग्राम किरूरी थाना तावडू जिला नूह मेवात हरियाणा द्वारा उड़ीसा से खरीदकर उक्त गाडी मे लोड कराकर दिल्ली में गाजीपुर पहुँचाने के लिये बताया था तथा उन दोनों के द्वारा मुझे वही मिलने के लिये कहा गया था। लेकिन मैं रास्ता भटकने के कारण ग्रेटर नोएडा पहुँच गया था और अब मैं रास्ता पूछते-पूछते दिल्ली जा रहा था कि आपने मुझे पकड लिया। गांजा तस्कर उड़ीसा से कम कीमत में गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों और सीमावर्ती राज्यों में अधिक कीमत पर सप्लाई करते है।
गांजा तस्कर कासम दीन उपरोक्त के आपराधिक इतिहास एवं इसके नेटवर्क में शामिल 1-शक्ति सिहं 2-तस्लीम आदि अन्य और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा पूछताछ में आये अन्य तथ्यों पर भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close