उत्तर प्रदेश
मुरादनगर शहर में मोबाइल चोरी घटना को लेकर एसीपी मसूरी से मिले व्यापारी
रिपोर्ट: अबशार उलहक
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर के एक व्यापारी के यहां तीन दिन पहले दुकान से लगभग 20 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए थे । इस संदर्भ में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारी नेता अमित गोयल व निर्दोष खटाना के नेतृत्व में एसीपी मसूरी नरेश कुमार से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचे। व्यापारी नेताओं ने एक सप्ताह की चेतावनी देकर अधिकारी को चेताया कि यह बहुत गंभीर मामला है इस एक सप्ताह में हर हाल में घटना को खोला जाना आवश्यक है । इस संदर्भ में एसीपी मसूरी ने व्यापारी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह तक यह घटना हर हाल में खोल दी जाएगी।