उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद से नोएडा में आकर बार में पार्टी के बाद नशे में की फायरिंग, गाजियाबाद के दो सिपाही गिरफ्तार
रिपोर्ट :धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा रिपोर्ट (धर्मेंद्र शर्मा ):नोएडा सेक्टर 38 के स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पार्टी के बाद पार्किंग में सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों को थाने से जमानत दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के परिसर में सरकारी हथियार से फायरिंग के मामले में डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम कोतवाली में तैनात आरक्षी मुकुल और धीरज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों आरक्षियों के निजी कार्यक्रम में नोएडा जाने की बात सामने आई है।