ग़ाज़ियाबाद पुलिस अधिकारियों ने कावड़ यात्रा को लेकर की अहम बैठक, खास तैयारियों पर हुई चर्चा
रिपोर्ट: दीपक मिश्रा
ग़ाज़ियाबाद: इस वर्ष सावन मास 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा । हर वर्ष की तरह इस बार भी कावड़ यात्रा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कावड़ यात्रा को सकुशल बनाने के लिए पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हाल में,अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तरप्रदेश की अध्यक्षता में आगामी कावड़ यात्रा के संबंध में तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की । जिसमें पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा, व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ,व , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कल्पना सक्सेना, अपर पुलिस आयुक्त यातायात , सहायक पुलिस आयुक्त कावड़ सेल ने भी प्रतिभाग लिया।
इस बैठक में पीपीटी के माध्यम से पुलिस आयुक्त यातायात द्वारा आने वाली कावड़ में लगने वाले यातायात पुलिस बल की संख्या बतायी गयी। और गाज़ियाबाद में कावड़ यात्रा का प्रवेश मार्ग ग़ाज़ियाबाद में यात्रा की दूरी, कावड़ यात्रा के दौरान हल्के व भारी वाहनों के डायवर्जन मार्ग आदि के विषय में अवगत कराया गया। डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग के संबंध में अलग-अलग निर्देश बनाने के लिए बताया गया।कावड़ यात्रा के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था और ट्रांसपोर्ट यूनियन व व्यापार मण्डल के साथ आने वाले दिनों में बैठक के लिए निर्देश दिये। और यह अवगत कराया गया। कि तरह तरह के स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड के द्वारा वाहन चालकों एवं कावड़ियों को मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी। और साथ ही यह भी अवगत कराया गया। कि सीमावर्ती जनपदों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा।