5th December 2024

हरियाणा

सोनीपत के खरखौदा में भाऊ गिरोह के तीन बदमाशों के एनकाउंटर में ढेर

पुलिस उपायुक्त व एसीपी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी थी गोली

नई दिल्ली(रिपोर्ट-धर्मेंद्र शर्मा)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और सोनीपत एसटीएफ की संयुक्त टीम से महज 13 मिनट में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के तीन बदमाशों को ढेर कर दिया था। इस दौरान दोनों ओर से 43 गोलियां चली थीं। बदमाश एक के बाद एक गोली चलाकर पुलिस को ललकारते रहे। एक गोली दिल्ली पुलिस के एसआई अमित की टांग में लगी जबकि एक-एक गोली पुलिस उपायुक्त अमित गोयल और एसीपी उमेश भर्तवाल की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी।

गोलियों की तड़तड़ाहट बंद हुई तो टीम फौरन बदमाशों के नजदीक पहुंची। तीनों खून से लथपथ पड़े थे। शुक्रवार रात 8.53 बजे संयुक्त टीम ने कंट्रोल रूम और एंबुलेंस को कॉल की। इसके बाद आशीष उर्फ लालू, विक्की उर्फ छोटा उर्फ रिधाना व सन्नी गुर्जर उर्फ करड़ को खरखौदा के अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। इनके पास से पांच ऑटोमैटिक पिस्टल, 19 कारतूस और एक किया कार मिली है। आरोपी हरियाणा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।

क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने बताया कि राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में 18 जून को अमन जून (26) की हत्या के मामले में पुलिस को शूटरों की तलाश थी। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त अमित गोयल, एसीपी उमेश भर्तवाल, इंस्पेक्टर रामपाल, एसआई अमित व अन्यों की टीम को मुखबिर से खबर मिली। बताया गया कि भाऊ गैंग के बदमाश आशीष और विक्की किसी साथी के साथ खरखौदा में बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सभी बदमाश किया सेलटोस कार में सवार हैं। सूचना के बाद फौरान सूचना को एसटीएफ सोनीपत के डिप्टी एसपी इंदिवर और इंस्पेक्टर योगिंदर से सांझा किया गया। संयुक्त टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस ने रात करीब 8:40 बजे रोहतक-छिनौली रोड पर बदमाशों की गाड़ी देखी। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। उन्होंने कच्चे रास्ते पर गाड़ी उतार दी जो खेत में फंस गई। इस बीच बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों से फायरिंग बंद करने और सरेंडर करने के लिए कहा। इस बीच एक गोली एसआई अमित को लगी। बाद में एसीपी व डीसीपी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी। इसके बाद बदमाशों को ढेर कर दिया गया। बदमाश ने 24 और पुलिस ने 19 गोलियां चलाईं। सन्नी को पांच और आशीष व विक्की को तीन-तीन गोलियां लगीं। बाद में खरखौदा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया। बर्गर किंग हत्या के मामले में आशीष और विक्की दोनों की तलाश थी।

आशीष के खिलाफ 20 तो सन्नी के खिलाफ 7 मामले थे दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशीष के खिलाफ 20 मामले दर्ज थे, जबकि सन्नी के खिलाफ सात और विक्की के खिलाफ तीन मामले दर्ज थे। इनकी गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। दिल्ली और हरियाणा पुलिस को इनकी तलाश थी। हिमांशु भाऊ के मौजूदा समय में पुर्तगाल में होने की आशंका है। तीनों बदमाश हिमांशु के गिरोह के लिए काम करते थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close