कांवड़ यात्रा को लेकर 22 जुलाई से भारी, 27 से हलके वाहनों के लिए बंद हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
रिपोर्ट: राहिल कस्सार
कांवड़ यात्रा के लिए इस बार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। इस पर सिर्फ डाक कांवड़ ही चलेंगी। पिछली बार एक तरफ से अन्य वाहनों के लिए खुला रखा गया था। इसका नतीजा अच्छा नहीं आया था। ट्रैफिक जाम हो गया था। डाक कांवड़ियों को भी परेशानी हुई थी। इसे देखते हुए इस बार व्यवस्था बदली गई है। इसके तहत सभी पैदल कांवड़िये मेरठ रोड से आएंगे। एक्सप्रेसवे पर 22 से भारी और 27 से हलके वाहनों का चलना बंद हो जाएगा। रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा।
पिलखुवा या कन्नौजा से होकर जा सकेंगे
मेरठ की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। वहीं मोदीनगर व आसपास के क्षेत्र में जाने वाले हल्के वाहन 27 जुलाई से मसूरी के पास से कन्नौजा होते हुए ओर्डिनेंस फैक्टरी मुरादनगर की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा पिलखुवा से भोजपुर होकर मोदीनगर जा सकेंगे।