गाजियाबाद। गंगनहर घाट पर महिला चेंजिंग रूम पर फोकस करके सीसीटीवी कैमरे लगाकर वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में फरार फर्जी महंत मुकेश गिरी समेत पांच आरोपियों पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। जून में इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी.ने इनाम की धनराशि बढ़ा दी है।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि मुरादनगर निवासी फर्जी महंत मुकेश गिरी, निवाड़ी के खिंदौड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे खिंदौड़ा निवासी दीपक, लोनी में पुलिस हिरासत से छूटकर भागने वाला सोहेल उर्फ मन्नू, वेव सिटी के शाहपुर बम्हेटा निवासी राजेश उर्फ राजू, निवाड़ी के खिंदौड़ा निवासी आसिफ पर इनाम की राशि बढ़ाई गई है। इनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं