25th January 2025

उत्तर प्रदेश

सावधान ! मुरादनगर पुलिस के पास है दीवार के आर-पार देखने की शक्ति

रिपोर्ट: अबशार उलहक

गाजियाबाद पुलिस के हर सफल काम को आप लोगों ने बाखूबी देखा होगा जिसकी तारीफ में कसीदे पढे और सुने होंगे मगर शायद अब मुरादनगर क्षेत्र के लोगों को ज्यादा होशियार रहने की जरूरत है। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे है हाल-फिलहाल एक मामले मे मुरादनगर पुलिस ने अपनी उस शक्ति का प्रयोग किया है जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे।
3 जुलाई 2024 बुधवार की सुबह नगर की रावली रोड स्थित कमेला चौराहे पर एक मकान में बिना अनुमति के पशु कटान पर पुलिस ने छापेमारी की थी इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मांस बरामद किया जिसको डंपिंग ग्रांउड में दबवा दिया गया। अब इसमे हैरान-परेशान करने की बात ये है कि पुलिस ने बिना किसी को पकड़े, बिना किसी वीडियों-फोटो के ये पता लगा लिया कि इस बंद मकान में अवैध पशु कटान करने वाले 5 ही लोग थे ना ज्यादा ना कम, यही नही भागने वालों के नाम तक जान जाती है पुलिस,
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती है कि एक बंद मकान में बिना अनुमति पशु कटान चल रहा है पुलिस उस मकान पर पहुंचती है जिसका दरवाजा बंद था। मुरादनगर पुलिस दरवाजे को काफी समय तक खटखटाती है किसी के ना खोल पाने पर पुलिस खुद पडोसियों के घर की छत से अंदर जाकर दरवाजा खोलती है। जिसमें काफी अंदर जाकर एक साइड के कमरे में भारी मात्रा में पुलिस को मांस समेत चाकू बरामद हुए। मगर पुलिस को वहां से कोई अपराधी हाथ नही लगा जिसके बाद पुलिस ने अपनी शक्ति का ऐसा कमाल दिखाया जिसको कम ही लोग जानते है। मुरादनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी सिर्फ इतनी मिलती है कि हारुन के मकान में बिना अनुमति के पशुकटान हो रहा है। इसके बाद पुलिस बंद मकान के दरवाजे को खटखटाती है जिससे अंदर 3,4,5,6,7,8… जितने भी लोग थे वो भाग जाते है भागने वालो की संख्या व नाम पुलिस अपनी शक्ति से पता लगाती है। जिसमें इमरान ,फरमान,हारुन,आदिल कुरैशी व हाजी आसिफ निवासी व्यापारीयान कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो जाती है।
अब सवाल ये उठते है कि आखिर पुलिस ने बंद मकान में पांच लोगों की मौजूदगी का अहसास कैसे किया जबकि मकान के काफी अंदर जाकर एक बंद कमरे मे मांस बरामद हुआ ? भागने वाले पूरी तरह कामयाब रहे फिर किन तथ्यों से भागने वालों की संख्या और नाम पुलिस को मिल पाते है ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close