उत्तर प्रदेश
शादीशुदा महिला को अपने जाल में फसा कर ले आया होटल और फिर बनाया हवस का शिकार,दिल्ली से जीरो एफआईआर हुई नोएडा ट्रांसफर, नोएडा पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस की जांच में आयेगी सत्यता, जांच हुई शुरू
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिल्ली की रहने वाली शादीशुदा महिला ने एक युवक पर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के एक होटल में दुष्कर्म किया गया। महिला ने दिल्ली में एफआईआर कराई थी। अब दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस को केस ट्रांसफर किया है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में महिला ने दिल्ली के अशोक नगर थाने में शिकायत की थी। इसमें जीरो एफआईआर लिखी गई थी। अब दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर नोएडा के सेक्टर-58 पुलिस को ट्रांसफर कर दी है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने आरोपी युवक नवीन मोहंती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है