भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध हुए निर्वाचित, विधान परिषद सदस्य बने
विधान परिषद की एक सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वह भाजपा के प्रत्याशी थे
यूपी की एक रिक्त हुई विधान परिषद की सीट के लिए नामांकन करने वाले भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने विधान परिषद सदस्य निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।
सपा में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद विधान परिषद में एक सीट खाली हुई थी जिसके लिए भाजपा ने बहोरन लाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया था। उनके सामने कोई और उम्मीदवार नहीं था ऐसे में उनकी जीत तय थी।
बहोरन लाल मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा में सामान्य कार्यकर्ताओं का महत्व है। मैं खुश हूं कि मुझे उम्मीदवार बनाया गया है