14th September 2024

उत्तर प्रदेश

शादी करने की कर रही थी जिद, प्रेमी ने कर डाला ऐसा काम देखे रिपोर्ट

Published by : राहिल कस्सार

गाजियाबाद (राहिल कस्सार): क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के डूंडाहेड़ा में बुधवार को किशोरी प्रीति के सिर में गोली मारने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी रविराज को जेल भेज दिया। पूछताछ में रवि ने पुलिस को बताया कि प्रीति उससे शादी करने की जिद कर रही थी। वह खुद पहले से शादीशुदा था इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसे मारने की साजिश रची।

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि रविराज मूलरूप से अमरोहा धनोरा के गांव मंगलपुर का रहने वाला है। यहां वह डूंडाहेड़ा में किराये के मकान में रहता है और एक दुकान पर काम करता है।

तमंचे के संबंध में उसने बताया कि उसे पर काफी पहले से यह तमंचा था। लेकिन उसने कहां से और कब लिया इस बारे में नहीं बताया। इस संबंध में जानकारी की जा रही है। फिलहाल, किशोरी की हालत ठीक है। दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close