मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी नंबर 1,महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी फिर देश में पहले स्थान पर
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में यूपी फिर देश में पहले स्थान पर आया है। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण का अनुपात 98.70 प्रतिशत है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को ऐसे मामलों के निस्तारण में और तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि आगामी तीन माह में शत-प्रतिशत मामलों का निस्तारण हो सके। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को हर माह समीक्षा बैठक करने को कहा।
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सीएम को बताया कि बलात्कार तथा पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जा रहा है। मुकदमों के निस्तारण में सिद्धार्थनगर पहले स्थान पर है। इसके बाद हरदोई, इटावा, एटा, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, मैनपुरी और अमेठी हैं।