रविवार को श्री करणी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद दिल्ली स्थित हाॅल में उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के पहले दिन का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को तय कर निरंतर प्रयास करना चाहिए। लगातार किए गए प्रयास सदा सफलता में परिवर्तित होते हैं। इस अवसर पर मुरादनगर शूटिंग एकेडमी के भी 10 छात्रों ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शहजाद चौधरी के पुत्र ईशान खान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छे स्कोर से उप स्टेट कंप्टीशन के लिए क्वालीफाई किया जिसमें क्षेत्र के व्यापारियों और लोगो ने बधाई दी मुरादनगर के बाकी बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और लगभग सभी बच्चों ने स्टेट कंप्टीशन के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस अवसर पर मुरादनगर शूटिंग एकेडमी के कोच सन्नी बच्चो के साथ रहे।