नगर के मशहूर दा बेस्ट इंस्टिट्यूट के 6 बच्चों ने अपनी उम्दा परफॉरमेंस से इंडियाज़ बेस्ट मंच के क्वार्टर फाइनल मे जगाह बनाई, इस रियलिटी शो मे जहां देश के कई क्षेत्र मे ऑडिशन चले वही गाजियाबाद के एक छोटे से कस्बे मुरादनगर के 6 बच्चे अन्वी गर्ग, अराध्या सिंघल, अंशिका कश्यप, राशी गोयल, बंदिता देबनाथ व ग्राम अबुपुर से ख़ुशी ने क्वार्टर फाइनल मे सेलेक्ट होकर नगर का नाम रोशन किया, इनके गुरु जावेद अमन ने बताया की क्वार्टर फाइनल की शूटिंग 29 जून को होंगी जिसके लिए उन्हें और कड़ी मेहनत करनी है, सभी अभिभावकों मे ख़ुशी की लहर है, बच्चों व गुरु जावेद अमन को सभी ने शुभकामनायें दी, आने वाले राउंड के लिए वो अच्छा परफॉर्म करें और उनकी जीत की कामना की गई।
Related Articles
किसानों ने सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के पास जुटकर दिल्ली कूच किया।जिसके चलते महाजाम की स्थिति देखी गई
13 hours ago
थाना 49 पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : शातिर चोरों का पीसीआर लेकर 13 लाख कैश व पीली धातु के आभूषण किए बरामद
13 hours ago