मुरादनगर: कस्बे को बसने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मोहम्मद मुराद गाजी की याद में चल रहे उर्स मेले में दरगाह पर शनिवार रात को देश के प्रमुख कव्वालों के बीच जमकर कव्वाली मुकाबला हुआ। मुकाबला सुनने के लिए लोग देर रात तक जमे रहे। ईदगाह रोड स्थित उर्स मेले में शनिवार रात को लेडी कव्वाल सना वारसी जौनपुर और जेंट्स कव्वाल नसीम आरिफ बरेली के बीच कई घंटे तक मुकाबला हुआ। मुकाबला के दौरान दोनों कव्वालों ने एक दूसरे पर खूब त॔ज कसे। दोनों के बीच खूब शेरों और शायरी हुई। दोनों कव्वालों ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। दोनों कव्वालों के बीच मुकाबला देर रात तक चला। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। उर्स मेला कमेटी के पदाधिकारी ने दोनों कव्वालों को पुरस्कार देकर पुरस्कार किया। उर्स मेला कमेटी के व्यवस्थापक हामिद पठान ने बताया कि दरगाह पर कव्वालियों के बीच मुकाबला कार्यक्रमों रोज हो रहा है। रोजाना राष्ट्रीय स्तर के कव्वालों के बीच मुकाबला हो रहे हैं। लोग दूर-दूर से उर्स मेल को देखने के लिए आ रहे हैं।