राजनीति में कोई सिस्टम नहीं मगर सिस्टम में राजनीति ज़रूर है-मुजीब सैफ़ी
रिपोर्ट : हैदर खान
पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में खूब चर्चा बनी हुई है इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुजीब सैफी ने कहा कि इस सरकार में महंगाई,भ्रष्टाचार,अत्याचार और बेरोज़गार बढ़ता ही जा रहा है मोदी सरकार में राजनीति में कोई सिस्टम नहीं है लेकिन सिस्टम में राजनीति ज़रूर हो रही है और इसका एक उदाहरण हाल ही में राष्ट्रीय लेबल की परिक्षाओ का लीक होना है पहले नीट यूजी का पेपर लीक हुआ फिर नेट यूजीसी उसके बाद सीएसआईआर नेट यूजीसी और अब नीट पीजी का पेपर इन परिक्षाओं के लिये बच्चा रात दिन महनत करता है और उसके साथ उसके परिवार वाले भी ये सोचकर महनत करते है कि हमारा बच्चा कामयाब होगा और हमारा बुरा वक्त गुजर जायेगा मगर सबकी महनत और उम्मीदों पर पानी फेर दिया जाता है इसी तरह मोदी सरकार के बीते सात सालो में 70 पेपर लीक होने का मामला सामने आया है मोदी व भाजपा सरकार ने शिक्षा को प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक सबको बेकार कर के रख दिया इस सरकार में सरकारी स्कूलों में कोई सुविधा नहीं है और प्राइवेट स्कूल शिक्षा के नाम पर मोटी रक़म वसूलते हैं जहाँ ग़रीब परिवार के बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो जाता है और यही हाल बड़े डिग्री कॉलिजो और यूनिवर्सिटियों का है जो अपनी मन मानी चलाते है जहाँ शिक्षा के नाम पर मोटी रक़म वसूली जाती है उसके बाद भी बच्चों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कोई सुनवाई भी नहीं होती ऐसी परिस्थिति में ग़रीब परिवार करे भी तो क्या करे सरकार से उम्मीद लगाये तो सरकार धर्म और नफ़रत की राजनीति पर कार्यरत है मैं देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीएम मोदी से माँग करता हूँ कि जैसे आपने नेट यूजीसी,सीएसआईआर नेट यूजीसी,नीट पीजी की परिक्षा को रद्द कर दिया ऐसे ही नीट यूजी की परिक्षा को तत्काल रद्द कर बच्चों की उम्मीद को क़ायम करे अन्यथा आपको अपने पद से स्टीफ़ा दे देना चाहिये और याद रहे युवा सरकार बना सकता है तो सरकार गिरा भी सकता है।