यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स का चरण पादुका अभियान वंचित बच्चों में आत्मविश्वास भरने का एक प्रयास– विशाल माहेश्वरी
रिपोर्ट: राशु मलिक
यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स मोदीनगर का चरण पादुका अभियान लक्ष्य पाठशाला मोदीनगर संस्था के उपाध्यक्ष विशाल माहेश्वरी ने बताया कि संस्था द्वारा लक्ष्य ट्रस्ट संस्था द्वारा स्लम्स व वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के प्रयास हेतु चलायी जा रही लक्ष्य पाठशाला के जरूरतमंद बच्चों को जूते उपलब्ध कराए गए।अभियान की शुरुआत संस्था के संरक्षक डॉक्टर केवल कृष्ण थम्मन द्वारा बच्चों को जूते पहनाकर की गई।अभियान के अंतर्गत 64 बच्चों को जूते उपलब्ध कराए गए।लक्ष्य पाठशाला तक अभियान पहुँचाने में लक्ष्य पाठशाला की संचालिका नीलू राय का विशेष योगदान रहा।नीलू राय एक ऐसी युवा जो वंचित बच्चों के जीवन में शिक्षा की अलख जगाकर उनके जीवन को बदलने के लिए प्रयासरत है उनके प्रयास ने कई बच्चों के कंधे पर कचरा बिनने वाले बैग की जगह स्कूल बैग सजा दिया।संस्था के चरण पादुका अभियान ने आज 3671 के लक्ष्य को छुआ।विशाल माहेश्वरी ने बताया कि जूते वितरित करने का उद्देश्य बच्चों के नन्हे पगों को सर्दी से बचाना,गर्मियों में गर्मी की तपन से बचाना व संक्रामक बीमारियों से उनके पैरों को सुरक्षा प्रदान करना है संस्था के सदस्य पहले सम्बन्धित स्थान पर जाकर जूतों का माप लेते हैं ताकि बच्चों को उपयुक्त माप के जूते मिले।उनको जूते पहनने में दिक्कत ना आए।संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक अभियान को लेकर जाना है।इस अभियान में डॉक्टर केवल कृष्ण थम्मन,सुनीता शर्मा,संतोष मेहता,बलबीर मेहता,अमरजीत सिंह,विशाल माहेश्वरी,तरुण विज,राजकुमार शिवाच, रौनक दीप गांधी,मनीष कौशल,गौरव मेहरा,सचिन वधावन,ईशान गिरी,कंचन अग्रवाल,विनय चौहान,शिवम कोहली, सरबजोत सिंह नय्यर,अनन्या विज,इशिता विज,सीरत व प्रवीण कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।