राष्ट्रपति भवन में कला कार्यशाला का आयोजन,आशोक सिंह चौहान को शिक्षक के रूप में चुना गया
रिपोर्ट: राशु मलिक
मोदीनगर: 18 मई से 11 जून 2024 तक राष्ट्रपति भवन में एक कला कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें मोदीनगर से आशोक सिंह चौहान का चयन शिक्षक/ट्रेनर के रूप में किया गया और उन्होंने अपनी कला से विद्यार्थियों को कला और कौशल सिखाया। इससे प्रभावित होकर डिप्टी डायरेक्टर आर्ट सेक्शन प्रेजिडेंट सेक्रेटरी पंकज प्रोतिम बोरदोलोई,स्पेशल ड्यूटी प्रेजिडेंट सेक्रेटरी स्वाति शाह और एडिशनल प्रेजिडेंट सेक्रेटरी डॉ. राकेश गुप्ता(आईएएस) द्वारा उन्हें सम्मानित किया और मेमेंटो देकर उन्हें गौरवान्वित किया।बताते चलें कि 20 जून 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जन्मदिन के अवसर पर अशोक को आमंत्रित किया गया जहाँ अशोक ने अपनी कला स्मृति राष्ट्रपति को भेंट कर उनको अपनी कला से मोहित किया।इससे पहले, आशोक ने कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया है, जिनमें,जोकर,मौसम,गांधी टू हिटलर,हाफ गर्लफ्रेंड,जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।