13th October 2024

उत्तर प्रदेश

थाना बदलते ही एक्शन में आए सेक्टर 24 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे, चेकिंग के दौरान तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को साढ़े चौबीस किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार 

उड़ीसा और बिहार से लाते थे गांजे की बड़ी खेप साढ़े चौबीस किलो गांजा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 23.06.2024 को चैकिंग व गश्त के दौरान उडीसा व बिहार राज्य से गांजा लाकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वाले 03 शातिर अन्तर्राज्जीय अभि0गण 1.अपूर्व राज पाण्डे पुत्र राजकिशोर पाण्डे निवासी ग्राम बरहिमा मठिया थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र 21 वर्ष 2. ऋषिराज पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम सुल्तानपुर चकहरिहर थाना पातेपुर जिला वैशाली बिहार हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 3. आयुष गुप्ता पुत्र मुकेश कुमार निवासी मौहल्ला बारासैनी कस्बा सासनी जिला हाथरस उ0प्र0 हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 32 वर्ष को शिवम मार्किट की तरफ 50 मीटर की दूरी से समय करीब 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है । अभियुक्तगण नोएडा एनसीआर क्षेत्र के विभित्र क्षेत्रो में गांजा बेचकर आर्थिक व भौतिक लाभ कमाते है । बरामद गांजा की कीमत 03 लाख रूपये है ।

कार्यवाही का विवरणः-
श्री विद्या सागर मिश्रा ,पुलिस उपायुक्त नोएडा महोदय के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों की चैकिंग/गिरफ्तारी अभियान के दौरान श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त श्री मनीष मिश्र के कुशल निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री अरविन्द कुमार के पर्यवेक्षण में ध्रुव भूषण दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर -24 के नेतृत्व मे गठित टीम उ0नि0 श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के गाँजे की तस्करी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तगण 1.अपूर्व राज पाण्डे पुत्र राजकिशोर पाण्डे निवासी ग्राम बरहिमा मठिया थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र 21 वर्ष 2. ऋषिराज पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम सुल्तानपुर चकहरिहर थाना पातेपुर जिला वैशाली बिहार हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 3. आयुष गुप्ता पुत्र मुकेश कुमार निवासी मौहल्ला बारासैनी कस्बा सासनी जिला हाथरस उ0प्र0 हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 23.06.2024 को समय करीब 22.40 बजे को शिवम मार्किट की तरफ 50 मीटर की दूरी से समय करीब 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ ।
अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्तगण 1.अपूर्व राज पाण्डे पुत्र राजकिशोर पाण्डे निवासी ग्राम बरहिमा मठिया थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र 21 वर्ष 2. ऋषिराज पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम सुल्तानपुर चकहरिहर थाना पातेपुर जिला वैशाली बिहार हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 3. आयुष गुप्ता पुत्र मुकेश कुमार निवासी मौहल्ला बारासैनी कस्बा सासनी जिला हाथरस उ0प्र0 हाल पता UP16 STAY IN B BLOCK सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 32 वर्ष ने पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनो उडीसा व बिहार से भारी मात्रा में वीआईपी बैग व अटैची में गांजा भरकर उसके ऊपर कपडे रखकर दिल्ली नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लाते है । वीआईपी बैग व अटैची में गांजा के ऊपर कपडे इसीलिए रखते है ताकि पुलिस यदि कही चैकिंग करे ,तो कपडो को देखकर पुलिस से बचा जा सके । पहले हम गांजा हैदराबाद राज्य में सप्लाई करते थे ,परन्तु हैदराबाद में पकडे जाने के कारण जमानत पर छुटकर नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करने लगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close