अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार लोगों को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ किया गिरफ्तारर
रिपोर्ट: दीपक मिश्रा
गाज़ियाबाद के थाना मोदीनगर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार लोगों को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। थाना मोदीनगर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भारी मात्रा में चार लोग तिबड़ा बम्बा से ग्राम मानकी की ओर जाने वाले रास्ते से मादक पदार्थ की तस्करी करने जा रहे हैं। तभी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। और तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 17 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा व तस्करी में लिप्त बिना नम्बर प्लेट आटो भी बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर उड़ीसा, बिहार आदि राज्यो से ट्रेन द्वारा लाकर आटो से एनसीआर क्षेत्रों में बेच देते हैं। और जो भी उनसे रुपये मिलते हैं। उनसे हम लोग अपने शौक पूरे करते है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों ने अपने नाम , फैसल पुत्र बाबर निवासी श्यामनगर गड्ढे वाली मस्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया उम्र लगभग 20 वर्ष रिंकू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मुन्ना की चक्की के पास बेगमाबाद थाना मोदीनगर ग़ाज़ियाबाद उम्र लगभग 32 वर्ष गुलफाम अंसारी पुत्र मुन्ना निवासी ईदगाह बस्ती थाना मुरादनगर ग़ाज़ियाबाद उम्र लगभग 26 वर्ष संजय पुत्र जगदीश निवासी जैन बीडिंग मोरटा थाना मधुबन बापूधाम ग़ाज़ियाबाद उम्र लगभग 35 वर्ष है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना मोदीनगर में एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। और अभियुक्त संजय पुत्र जगदीश पर वर्ष 2022 में थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ में आमर्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।