गाजियाबाद के मुरादनगर में हर वर्ष के भांति इस साल भी हजरत मुराद गाजी रहमतुल्लाह अलैह० की दरगाह पर लगने वाला 358 वां उर्स मेला लग चुका है। उर्स मेले को लेकर शहरभर की जनता मे काफी उत्साह हमेशा रहा है यह उर्स मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है जिसमे सभी धर्म के लोग खूब आंनद उठाते है। इस मेले मे बच्चे-बूढे,जवान व महिलाए आकर इस मेले के मनोरंजन का लुत्फ उठाती है। बकरीद त्योहार के चलते मेले मे खासी भीड़ देखने को मिली। वही उर्स मेला अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता लीली का कहना है कि इस बार लोग काफी उत्साहित है इस मेले में आकर, हिंदू-मुस्लिम एकता प्रतीक ये उर्स मेला पहले भी शांतिपूर्ण तरीके से चला है और आगे भी चलता रहेगा। मेले मे पुलिस-प्रशासन की ड्यूटी को लेकर अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता कुमार ने कहा कि मेले मे पुलिस महकमा बेहतरीन कार्य कर रहा है इससे ही मेले मे आने वाले लोग खुद को सुरक्षित पाते है। वही दूसरी तरफ मेला संयोजक हामिद पठान का कहना है कि मेला कमेटी हमेशा की तरह इस साल भी कव्वाली मुकाबला समेत कवि व मुशायरे का प्रोग्राम कर लोगों के मनोरंजन को बढ़ाएगी इसी के चलते आज से क़व्वाली मुकाबला शुरू हो रहा है जिसमे रूबी डिस्को मुरादाबाद का कव्वली मुकाबला जावेद परवाज रामपुर के साथ आज रात होगा।