26th January 2025

उत्तर प्रदेश

बकरीद पर मुरादनगर नगरपालिका सफाईकर्मियों ने किया उम्दा काम

रिपोर्ट : अबशार उलहक

त्योहारों पर शासन-प्रशासन का कार्य काफी बढ़ता है इसको तो सभी अच्छी तरह जानते है ताकि त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके बिल्कुल इसी तरह कल बकरीद के बड़े त्योहार पर गाजियाबाद की मुरादनगर नगरपालिका ने युद्ध स्तर पर काम किया है। जिसमें सफाईकर्मियों की शहरभर में खूब जमकर तारीफ हो रही है।

बकरीद पर सबसे ज्यादा ध्यान साफ-सफाई को लेकर दिया जाता है जिसमें मुरादनगर नगरपालिका ने युद्ध स्तर पर पूरा काम किया है। सुबह 3 बजे से नगरपालिका सफाईकर्मी फील्ड में पहुंच चुके थे। दर्जनो से अधिक टैक्टर-ट्राली व छोटे वाहन शहर भर में गंदगी को तुरंत उठाने में लगे रहे और उसको नहर पर स्थित डंपिंग ग्रांउड के अंदर खोदे गए गड्ढों मे डाला गया। मुरादनगर नगरपालिका ने इस टॉस्क को बहुत मेहनत से पूरा किया। बढती गर्मी के स्तर में सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत पर शहरभर ने खूब तारीफ की। वही मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस त्यौहार पर सबसे ज्यादा ख्याल हमने साफ-सफाई समेत नगर में पानी की व्यवस्था पर भी रखा। बकरीद पर अहम रोल सफाई को देखा जाता है जिसमें हमारी नगरपालिका सफाईकर्मियों की टीम भीषण गर्मी में भी लगी रही है जिनकी प्रशंसा जितनी की जाए कम है। नगरपालिका ऐसे ही हर त्योहार पर खूब मेहनत कर शहर की जनता की सेवा को पहली प्राथमिकता देती आई है और आगे भी करती रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close