देश-प्रदेश में कल बकरीद त्योहार खुशियों के साथ मनाया जाएगा जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों की तैयारियां जोर-शोरो से हो रही है। वही इस बड़े त्योहार को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है जगह-जगह जाकर खुद आलाधिकारी सामाजिक लोगो व मौलानाओं के साथ मीटिंग कर रहे है।
मुरादनगर में पीस मीटिंग बनी खानापूर्ति
गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर की जहां हाल ही में कुछ दिनों पहले थाना परिसर में पीस मीटिंग ली गई जिसमें ज्यादा लोग शामिल नही हुए। इस मीटिंग में एसीपी मसूरी ने पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशो को बता दिया था मगर इस पीस मीटिंग में अधिकांश लोगों ने एसीपी मसूरी नरेश कुमार से त्योहार के दिन नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई को लेकर बात रखी जिसका इस दिन सबसे अहम रोल देखने को मिलता है मगर इस पीस मीटिंग में मुरादनगर नगरपालिका की ओर से कोई भी शामिल नही था जिसमें पीस मीटिंग में बैठे लोगों को सिर्फ गोलमोल जवाब दिया गया। वही शनिवार की शाम एसीपी मसूरी व मुरादनगर थानाध्यक्ष ने क्षेत्र की हर पुलिस चौकी पर फिर से पीस मीटिंग रखी जिसमें सिर्फ वो लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार बनाने को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही गई इसी दौरान लोगों ने त्योहार के समय होने वाली जगह-जगह साफ-सफाई व बिजली गुल की समस्याओ से अवगत कराते हुए मुरादनगर नगरपालिका व विद्युत विभाग को लेकर बात रखी मगर खानापूर्ति वाली इन मीटिंग में भी मुरादनगर नगरपालिका व विद्युत विभाग ने दूरी बनाई रखी।