3rd December 2024

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर: देर रात हुआ बड़ा सड़क हादसा, 4 की हुई मौत, 30 लोग घायल

रिपोर्ट: अबशार उलहक

गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे थाना मुरादनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें ट्रक से कुचलकर 4 मजदूरों की मौत हो गई। 30 से अधिक लोग घायल है वही यातायात पुलिस ने बताया- हरियाणा के सोनीपत से ईंट-भट्ठा मजदूरों को लेकर एक आयशर कैंटर यूपी के हरदोई की तरफ जा रहा था। जब ये कैंटर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र से गुजर रहा था, तो रास्ते में कुछ मजदूर टॉयलेट करने के लिए उतरे । तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कैंटर में टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर पलट गया। चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 मजदूर घायल हो गए। इसमें 9 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान 20 वर्षीय इरशाद, 60 वर्षीय नाजुमन पत्नी ईश्वर, 21 वर्षीय सबीना और 40 वर्षीय माया देवी निवासी गांव मझला कुमरूआ, थाना मझला जिला हरदोई के रूप में हुई है।
इसके अलावा शंकर, सुनहरा, महेंद्र, रूचि, हास्नूर, रूबी, शबनूर, सुलेमान, शाहिद, शाद मोहम्मद, खुशनुमा, फलकनूर, अयान, फेजान, चुन्नू, रासना, अंशिका, नन्ही, चांद बाबू, सुनैनी, गुफरान, फलक, शान मोहम्मद उमर आदि घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि आयसर कैंटर सोनीपत के गन्नौर स्थित ईंट भट्ठे से चला था। इसमें कुल 34 महिला-पुरुष और बच्चे सवार थे। जब ये कैंटर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे गाजियाबाद जिले में मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव रेवड़ा-रेवड़ी के पास पहुंचा तो मजदूरों ने लघुशंका करने के लिए चालक से कैंटर रोकने के लिए कहा। इसके बाद चालक ने कैंटर को साइड में रोक दिया। इसी बीच बागपत की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर पलट गया और उसमें सवार लोग नीचे दब गए। चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर को सीधा किया और सभी घायलों को गाजियाबाद के सयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close