नोएडा पुलिस ने बदमाशो के उड़ाए छक्के, ठक ठक गिरोह के नाम से कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अभियुक्तो को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
एक्सप्रेस वे पुलिस का सराहनीय कार्य
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ): आज दिनांक 14.06.2024 को थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गुलशन माल की ओर से रांग साईड से आ रही एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिनको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन मो0सा0 सवार पुलिस को देखकर तेज गति से डबल सर्विस सेक्टर 168 की ओर भागने लगे दिया। पुलिस पार्टी को शक होने पर अपनी अपनी गाडियों से मोटर साईकिल सवार दोनो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया तो संदिग्धों के द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी फायरिंग मे बदमाश 1.दीपक चौहान उर्फ निखिल उर्फ दीपक पुत्र स्व0 लाल बहादुर निवासी बी 540 नवजीवन कैम्प गोविन्दपुरी थाना गोविन्दपुरी दक्षिणी दिल्ली हालपता तिगरी टी प्वाइंट पनीर की दुकान वाली गली संगम विहार थाना संगम विहार दिल्ली 2. तरुण सक्सेना उर्फ तन्नु पुत्र स्व0 सुनील निवासी ग्राम धौलाना थाना धौलाना जिला हापुड हाल पता ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 थाना सैक्टर 39 गौतमबुद्धनगर गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 गुलेल व 08 लोहे की गोली(छर्रे), 01 लैपटाप व 01 लैपटाप बैग, 02 फोन, 02 हैलमेट, 2,916/- रुपये बरामद हुए है। घायल बदमाशो ने बताया कि वे सडक किनारे खडी गाडियों के शीशे को गुलेल व लोहे की गोलियों की मदद से तोडकर गाडी में रखे सामान लेपटॉप, बैग, पर्स आदि चीजें चोरी के इरादे से थाना क्षेत्र मे घूम रहे थे। पुलिस द्वारा घायल बदमाशो को ईलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।