बिसरख क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए शराब सेल्समैन हत्याकांड में फरार 25000 का इनामी बदमाश चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा : आज दिनांक 22.04.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक मूर्ति चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 पर सवार होकर गैलेक्सी वेगा गोलचक्कर की तरफ से आ रहा था। जिसको रूकने का इशारा किया गया जो नहीं रुका और तेजी से कट मारकर सर्विस रोड पर चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा । बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो मो0सा0 सवार युवक द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से फायर किया गया। आगे से पुलिस टीम को आता देख मो0सा0 सवार बदमाश मो0सा0 छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश नाजिम पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम खरदोनी शेखपुर थाना इंचोली जिला मेरठ उम्र 23 वर्ष पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया । घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मो0सा0 रजि0 नं0 यूपी 81 सीसी 0445 (ऐप द्वारा चैचिस नम्बर से रजि0 न0ं ज्ञात हुआ) बरामद हुए है।*
*अभियुक्त व उसके साथी दिनांक 31.03.2024 को शराब खरीदने नये हैबतपुर के ठेके पर गये लेकिन सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर अभियुक्त व उसके साथियों को गुस्सा आ गया और उन्होनें सेल्समेन की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0स0-244/24 धारा 302/504 भादवि पंजीकृत है । मुठभेड मे घायल हुए अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज है ।*
*आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1. मु0अ0सं0-244/2024 धारा147/148/149/34/302/504 भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0-258/2022 धारा 392 भादवि थाना इंचोली जनपद मेरठ ।
3. मु0अ0सं0-456/2022 धारा 392/411 भादवि थाना इंचोली जनपद मेरठ ।
4. मु0अ0सं0-362/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इंचोली जनपद मेरठ ।
5. मु0अ0सं0-414/2022 धारा 354घ/506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना इंचोली जनपद मेरठ ।