गौतमबुद्ध नगर में 53% वोटिंग: फिर फिसड्डी रहा नोएडा, यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान; कम रहा वोट प्रतिशत
गौतमबुद्घनगर लोकसभा का चुनाव छिटपुट शिकायतों के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कुछ मतदान केंद्रों पर मोबाइल बूथ के अंदर ले जाने को लेकर शिकायतें मिली तो कहीं बूथ के बाहर कुछ लोगों के जमा होने की सूचना मिली।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को 49 प्रतिशत मतदान हुआ। जो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 7.17फीसदी कम है। पिछली बार 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा क्षेत्रवार मतदान की बात करें तो इस बार सबसे अधिक सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं नोएडा विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ है। यहां केवल 53 प्रतिशत मतदान हुआ। आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि कुछ जगहों पर देरी से मतदान शुरू होने कुछ बूथों पर ईवीएम बंद होने की शिकायत दर्ज की गई।
शुक्रवार सुबह 7 बजे से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के 2717 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों पर देरी से मतदान शुरू हो सका। सुबह सात बजे से नौ बजे तक सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। सुबह नौ बजे तक 12.08 प्रतिशत मतदान हुआ। जो सुबह 11 बजे तक 24.48 प्रतिशत तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मतदान प्रतिशत कम होता चला गया। शाम छह बजे तक गौतमबुद्ध नगर सीट पर कुल 53प्रतिशत मतदान हुआ। नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 46.48 फीसदी, दादरी में 52.83 फीसदी, जेवर में 55.24 फीसदी, खुर्जा क्षेत्र में 59.12 प्रतिशत और सिकंदराबाद क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान के दौरान ग्रेटर नोएडा के बूथ नंबर 542 की ईवीएम की बैट्री खत्म होने के कारण कुछ देर मतदान बंद रहा। बैट्री बदलने के बाद ईवीएम शुरू हो सकी। वहीं अल्फा वन के एक बूथ पर ईवीएम खराब हो गई। वहां पर करीब 15 मिनट तक मतदान रुका रहा।
बच्चे के साथ मतदान करने पहुंचे परिजन
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों के निवासी बूथों पर परिवार के साथ पहुंचे। उनके साथ बच्चे भी पहुंचे। काफी बच्चे मतदान देखने पहुंचे। बूथ के बाहर खड़े होकर बच्चों ने मतदान की प्रक्रिया देखी। महागुन मायवुड्स सोसाइटी में एक बच्ची को उसके माता-पिता पीएम नरेंद्र मोदी से मिलवाने की बात बोलकर लाए थे। जब पीएम नहीं मिले तो बच्ची ने माता पिता से पूछा।