गाजियाबाद में वारदात थमने का नाम नही ले रही ,आभूषण कारोबारी से मांगी दो करोड़ की फिरौती
रिपोर्ट: राहिल
गाजियाबाद (राहिल कस्सार)। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मुुकुंदनगर में आभूषण कारोबारी से दो करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। धमकी भरा पत्र कारोबारी के कर्मचारी को मिला है, जिसमें रकम न देने पर परिवार के सदस्यों की हत्या करने की बात लिखी है। इस घटना के बाद कारोबारी का परिवार सहमा हुआ है। मामले में कारोबारी ने सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी जल्द घटना के खुलासे की बात कह रहे हैं। कारोबारी भुवन गोयल ने बताया कि उनका कार्यालय मुकुंदनगर में है। कार्यालय के ऊपर तीन चार कर्मचारी रहते हैं। एक कर्मचारी को 19 अप्रैल की सुबह 10 बजे उनके पिता को संबोधित एक धमकी भरा पत्र मिला। जब उनके पिता राजेश गोयल पहुंचे तो कर्मचारी ने उनको पत्र दिया। पत्र में लिखा था कि 20 अप्रैल की रात साढ़े दस बजे तक मेरठ रोड मेट्रो पिलर नंबर 543 के नीचे दो करोड़ रुपये पहुंच जाएं। ऐसा नहीं किया तो उनके परिवार के सभी सदस्यों की एक एक करके हत्या कर दी जाएगी। मामले में उन्होंने सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस बारे में एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है। जो कर्मचारी कार्यालय के पहले तल पर रहते हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पत्र की लेखन शैली की जांच कराई जाएगी। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।