मुरादनगर में बढ़ते हुए अपराध को लेकर और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर डीसीपी ग्रामीण से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी के नेतृत्व में कुछ कस्बे और रेलवे रोड के व्यापारियों ने मुलाकात की। डीसीपी ग्रामीण से निवेदन किया गया कि रेलवे रोड पर भामा ज्वेलर्स पर हुई लूट को जल्द से जल्द खोला जाए और व्यापारी का लूटा हुआ समान वापस कराया जाए। ओलंपिक तिराहे पर स्थाई रूप से पुलिस कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी, ई रिक्शा के पीछे चालक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा जाना चाहिए, रेलवे रोड पर गश्त बढ़ाई जाए, रावली रोड तिराहे और बस स्टैंड मुरादनगर और ओलंपिक तिराहे अक्सर जाम लगा रहता है जाम हटाया जाए वहां भी पुलिसकर्मियों की स्थाई रूप से ड्यूटी लगाई जाए । महीने में व्यापारियों की एक मीटिंग पुलिस अधिकारियों से होनी चाहिए जिससे व्यापारी अपनी समस्या रख सकें और उनका समय से समाधान हो सकें। वही डीसीपी ग्रामीण ने तत्काल आदेश देकर कार्यवाही की और आश्वासन दिया की जल्द से जल्द केस को खोल दिया जायेगा और सारी समस्याओं का निवारण शीघ्र कर दिया जायेगा। इस दौरान त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री, नितिन शर्मा सचिव, संजय सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल गुप्ता बुरा वाले, सतीश गोयल, रेलवे रोड अध्यक्ष सुनील नागपाल, महामंत्री सुरेंद्र कुमार, उमेश पंडित जी , विजय गुप्ता, वीरेंद्र त्यागी और दर्जनों व्यापारी आदि उपस्थित रहे।