26th January 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : दा बेस्ट इंस्टिट्यूट की स्टूडेंट नेहा को मिला भारत सम्मान निधि पुरस्कार

नगर के मशहूर दा बेस्ट इंस्टिट्यूट की होनहार छात्रा नेहा को उनकी उपलब्धियों के लिए विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के द्वारा दिल्ली विधानसभा मे भारत रत्न निधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उनके गुरु जावेद अमन ने बताया की नेहा उनकी एक बहुत ही मेहनती और होनहार छात्रा है, नेहा ने इन 5 सालो में नगर का खूब नाम रोशन किया व गर्व की अनुभूति कराई, नेहा ने एक साधारण परिवार से होने के बावजूद अपनी सोच को बड़ा रखा, और मेहनत करती गयी, नेहा के पिता जीतेन्द्र धिंगान व माता बबिता ने अपनी बेटी के उज्वल भविष्य के लिए हर मुश्किल का सामना किया और अपनी बेटी को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, छोटे से गांव असालत नगर में जन्मी इस बेटी से गांव की बाकि बेटियों को भी प्रेरणा मिलती है, गुरु जावेद अमन ने बताया की नेहा गोवा मे नेशनल डांस चैंपियनशिप की विजेता बनी और गोल्ड मैडल अपने नाम किया , टीवी शो डांस विद इण्डिया की भी विजेता बनी, इसी के साथ अनेक शौ में नेहा ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम की, और नेहा ने डांस में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड मे भी अपना नाम दर्ज कराया, नेहा को गाजियाबाद सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह की धर्मपत्नी भारती सिंह व ग़ाज़ियाबाद की पूर्व महापौर आशा शर्मा भी सम्मानित कर चुकी है, नेहा मुरादनगर के दा बेस्ट इंस्टिट्यूट से डांस का प्रोफेशनल कोर्स कर रही है, व आगे और उपलब्धियाँ पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, गांव असालत नगर व दा बेस्ट इंस्टिट्यूट में नेहा व नेहा के माता पिता और गुरु जावेद अमन का आतिशबाजी और ढोलनगाड़ो के साथ स्वागत किया गया, बुन एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष दमयंती सिंह व सैकड़ो लोगो ने दा बेस्ट इंस्टिट्यूट मे नेहा का स्वागत किया सभी ने नगर की इस बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close