13th October 2024

उत्तर प्रदेश

यूपी: बसपा, जदयू और भाजपा के कई नेता सपा में हुए शामिल, अखिलेश बोले- ब्रजभूषण सिंह मेरे संपर्क में नहीं

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुलासा किया कि समाजवादी पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से एक बार ढाई करोड़ रुपये मिले। ऐसी ही कुछ राशि एक अन्य बार भी मिली। भाजपा को भी इस बारे में खुलासा करना चाहिए।

प्रदेश सपा मुख्यालय पर शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा, जदयू और बसपा के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी ज्वाॅइन की। जनता दल यूनाइटेड के नेता एवं पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, औरैया के पूर्व विधायक मदन गौतम, पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के पुत्र सुबोध यादव, बीएसपी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इलियास अंसारी, पूर्व मंत्री शाकिर अली के पुत्र परवेज अली, हरदोई के बसपा नेता तिलक चंद्र वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ली।

रालोद के वरिष्ठ नेता लतेश बिधूड़ी, भाजपा नेता डॉ. सीताराम राजपूत, कमलेश कुमार गौतम और अजीतमल ने अपने समर्थकों समेत सपा की सदस्यता ली। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सीबीआई और ईडी पर बड़ा निशाना साधा। कहा कि कुछ संस्थाएं हमेशा के लिए खत्म कर देनी चाहिए। जैसे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने चुंगी समाप्त की थी। सीबीआई और ईडी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि ये एजेंसियां सरकार के इशारे पर फंसाने का काम करती हैं। कहा कि 10 साल से ज्यादा हिटलर का भी शासन नहीं रहा था, मौजूदा सरकार भी जाने वाली है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग स्वागत भी अच्छा करते हैं और विदाई भी अच्छी करते हैं। इस सरकार की विदाई का वक्त भी आ गया है। अखिलेश ने नारा दिया कि ‘भाजपा हटाओ-नौकरी पाओ, 80 हराओ-एमएसपी पाओ’। कहा कि विधान परिषद प्रत्याशियों और लोकसभा प्रत्याशियों की सपा की अगली सूची जल्द जारी हो जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, अम्बिका चौधरी, यासर शाह आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close