4th December 2024

उत्तर प्रदेश

कार से कुचलकर की थी अनुपम की हत्या… रईसजादों ने टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक घसीटा

गाजियाबाद के मोदीनगर में कार की टक्कर से हुई अनुपम की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। नशे में धुत रईसजादों ने कार से कुचलकर अनुपम की हत्या की थी। टक्कर मारने के बाद आरोपियों ने अनुपम को 100 मीटर तक घसीटा था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

गाजियाबाद के मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी में रविवार रात कार की टक्कर से अनुपम श्रीवास्तव (32) की मौत के मामले में सोमवार को तीन नामजद समेत पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

चश्मदीद अरुण ने पुलिस को बताया कि नए साल का जश्न मना रहे नशे में धुत रईसजादों ने अपनी कार से कुचलकर अनुपम की जान ले ली। कार से टक्कर मारने के बाद उसे 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। बिजली के खंभे से टकराने के बाद ही कार रुकी।

मोदीनगर की कॉलोनी हरमुखपुरी निवासी अनुपम के पिता सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव की ओर से दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि वजह सिर्फ इतनी सी थी कि अनुपम ने उनसे रास्ते में आ रही कार को हटाने के लिए कहा था। इसी पर वे लोग गाली गलौज करने लगे।

अनुपम ने विरोध किया तो कार से कई बार कुचलकर उसकी हत्या कर दी। अनुपम अपने दोस्त अरुण के साथ चाऊमीन लेने गए थे। अरुण ने बताया कि कार में पांच लोग मौजूद थे। चार ने कार चला रहे युवक से जोर से कहा कि इसे (अनुपम) को कुचल दे। उनके जाने के बाद वह लहूलुहान दोस्त को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

अनुपम स्टेट बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि राहुल चौधरी पुत्र मनोज चौधरी, उसके साथी शिवम माहेश्वरी व सम्राट बिष्ट और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या, बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर की गई। कार चला रहे राहुल को हिरासत में लेकर कार बरामद कर ली है।

पुलिस के जाने के बाद फिर से कुचला

अरुण ने बताया कि अनुपम के घायल होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बाइक पर पुलिसवाले आ गए। उन्हें देख आरोपी भाग गए। पुलिस भी थोड़ी देर में चली गई। इसके बाद आरोपी युवक फिर से आए। उन्होंने अनुपम पर फिर से कार चढ़ाई। वह बिल्कुल मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया। तब आरोपी भागे। अगर पुलिस कुछ देर और वहीं रहती या आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास करती तो अनुपम की जान बच सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close