नए वर्ष के प्रथम दिन मदरहुड विश्वविधालय में विधिवत पूजा और हवन का हुआ आयोजन
ब्यूरो उत्तराखंड
उत्तराखंड :आज दिनांक- 01/01/24 दिन सोमवार को नूतन वर्ष के प्रथम दिन विश्वविधालय के कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा एवम निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा परमपिता परमेश्वर के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना की और हवन किया। इस शुभ कार्यक्रम में विश्वविधालय के डीन – डॉ अनुज शर्मा, डॉ पी के अग्रवाल, डॉ श्रीवास्तव, डॉ पचौरी, और कुलसचिव श्री गोपाल शर्मा सह कुलसचिव श्री विपुल शर्मा, श्री प्रदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।
आज इस नव वर्ष के पावन बेला पर हवन के माध्यम से कुलपति जी ने विश्वविधालय परिवार के समस्त डीन, शिक्षकों और कर्मचारियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी और हवन में पूर्ण आहुति के रूप में सभी के उत्तम स्वास्थ्य और उनके जीवन की मंगल कामना की, विश्वविधालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय स्थान पर पहुँचाने और और विश्व पटल पर स्थापित करने की भी ईश्वर से प्रथना की। उसके पश्चात सभागार में नव वर्ष के पावन अवसर पर नव वर्ष का उत्सव मनाया गया। जिसमें माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा ने समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य और उनके जीवन में अपार ख़ुशियों का आगमन हो और सभी निरोगी हों,सभी सकारात्मक विचारों को अपने जीवन में समाहित करें और नकारात्मक विचारों का तर्पण करें। उसके पश्चात सभी शिक्षकों ने विश्वविधालय द्वारा आयोजित जलपान किया और एक दूसरे को बधाई संदेश दिये।