जमात ए इस्लामी हिन्द मुरादनगर ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें जमात (संगठन) के बारे में पूरी जानकारी के साथ किए गए कार्यों के बारे में बताया।
इस प्रोग्राम के ऑर्गनाइज़र एम० डी० जावेद ने प्रेस मीट को कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई और प्रेस वार्ता में बताया कि जमात(संगठन) अपने कामों को लेकर इस तरह की प्रेस मीटिंग ऑर्गनाइज़ करती है एम०डी० जावेद ने यह भी बताया कि जमात (संगठन) अपने अलग-अलग डिपार्टमेंटों के ज़रिये समाज सुधार और ख़िदमते ख़ल्क (सेवा) का काम करती रहती है जमात एजुकेशन , हेल्थ और सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है, जावेद ने यह बताया कि जमात सद्भावना मंच के तहत सभी धर्मों के मानने वालों के साथ मिलकर अपना कार्य करती है और एक प्लेटफार्म से सभी समुदायों के बीच जाकर सामाजिक काम को अंजाम देती है, मुरादनगर शहर अध्यक्ष सद्दीक़ ख़ान ने बताया कि जमात (संगठन) समाज सेवा के साथ साथ इंसानों को सही राह दिखाने का काम भी करती है ताकि हर इंसान ईश्वर को पहचान सके और एक दूसरे के काम आ सकें एक दूसरे की ख़िदमत(सेवा) करना ही सबसे बड़ा धर्म है। प्रेस कांफ्रेंस में आए सभी सम्मानित पत्रकारों को जे०आई०एच की 2024 की डायरी और कैलेंडर उपहार स्वरूप भेंट की गई।
इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से रीटा प्रसाद( चीफ़ दैनिक समचार ) सुदर्शन प्रसाद ( चीफ़ मुरादनगर की शान दैनिक समाचार), राशिद अली( वरिष्ठ पत्रकार मनस्स्वाणी अख़बार), अबशार उलहक (नेशन न्यूज़ 18 यूपी हेड), लियाक़त अली बॉस (चीफ़ जन कल्याण न्यूज़ ), आमिर मलिक ( खोज लाइव न्यूज़ चैनल) आदि पत्रकार उपस्थित रहे। इस मौक़े पर शेरदीन, असलम परवेज़, एम टी एफ़ स्कूल के प्रिंसिपल शफ़ीक़, शहज़ाद सैफ़ी, हमज़ा जावेद, रेयान जावेद , अनस गुलशन आदि लोग उपस्थित रहे।