4th October 2024

कानपुर पूर्वी डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई देते हुए, व्यवस्थाओं का लिया जायजानोएडा में प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका की चुन्नी से गला दबा कर हत्या कर हो गया था फरारनोएडा सेक्टर 20 पुलिस की डीएलएफ मॉल के पास बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, बदमाश हरौला में रहता है जिस पर लूट,चोरी, गैंगस्टर की धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं कब्जे से 3मोबाइल,मोटरसाइकिल सहित तमंचा बरामदनोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर/ चैन स्नैचर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामदपुलिस मुड़भेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : जमात ए इस्लामी हिन्द ने किया पत्रकारो को सम्मानित

रिपोर्ट: अबशार उलहक

जमात ए इस्लामी हिन्द मुरादनगर ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें जमात (संगठन) के बारे में पूरी जानकारी के साथ किए गए कार्यों के बारे में बताया।
इस प्रोग्राम के ऑर्गनाइज़र एम० डी० जावेद ने प्रेस मीट को कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई और प्रेस वार्ता में बताया कि जमात(संगठन) अपने कामों को लेकर इस तरह की प्रेस मीटिंग ऑर्गनाइज़ करती है एम०डी० जावेद ने यह भी बताया कि जमात (संगठन) अपने अलग-अलग डिपार्टमेंटों के ज़रिये समाज सुधार और ख़िदमते ख़ल्क (सेवा) का काम करती रहती है जमात एजुकेशन , हेल्थ और सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है, जावेद ने यह बताया कि जमात सद्भावना मंच के तहत सभी धर्मों के मानने वालों के साथ मिलकर अपना कार्य करती है और एक प्लेटफार्म से सभी समुदायों के बीच जाकर सामाजिक काम को अंजाम देती है, मुरादनगर शहर अध्यक्ष सद्दीक़ ख़ान ने बताया कि जमात (संगठन) समाज सेवा के साथ साथ इंसानों को सही राह दिखाने का काम भी करती है ताकि हर इंसान ईश्वर को पहचान सके और एक दूसरे के काम आ सकें एक दूसरे की ख़िदमत(सेवा) करना ही सबसे बड़ा धर्म है। प्रेस कांफ्रेंस में आए सभी सम्मानित पत्रकारों को जे०आई०एच की 2024 की डायरी और कैलेंडर उपहार स्वरूप भेंट की गई।
इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से रीटा प्रसाद( चीफ़ दैनिक समचार ) सुदर्शन प्रसाद ( चीफ़ मुरादनगर की शान दैनिक समाचार), राशिद अली( वरिष्ठ पत्रकार मनस्स्वाणी अख़बार), अबशार उलहक (नेशन न्यूज़ 18 यूपी हेड), लियाक़त अली बॉस (चीफ़ जन कल्याण न्यूज़ ), आमिर मलिक ( खोज लाइव न्यूज़ चैनल) आदि पत्रकार उपस्थित रहे। इस मौक़े पर शेरदीन, असलम परवेज़, एम टी एफ़ स्कूल के प्रिंसिपल शफ़ीक़, शहज़ाद सैफ़ी, हमज़ा जावेद, रेयान जावेद , अनस गुलशन आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close