मुरादनगर: भटनागर टेक्सटाइल पर लगा फ्री डेंटल कैंप, साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं का उठाया लाभ
रिपोर्ट: अबशार उलहक
मुरादनगर सिबली इंडस्ट्रीज एरिया के भटनागर टेक्सटाइल में फ्री डेंटल कैंप का आयोजन किया।जिसमें सैकड़ो लोगों ने दांतो से संबंधित अपनी समस्याओ का उपचार बिल्कुल फ्री कराया। साफ-सफाई समेत लोगों को दांतो को स्वस्थ व साफ रखने के लिए जागरूक किया गया। आपको बता दे कि मुरादनगर आईटीएस डेंटल कॉलिज के चेयरमैन आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा व समाजसेवी मुकेश भटनागर के सौजन्य से भटनागर टेक्सटाइल सिबली इंडस्ट्रीज एरिया में फ्री डेंटल कैंप लगाया गया जिसमें करीब 150 से अधिक लोगों ने दांतो का चैकअप कराया, 45 लोगों ने दांतो की साफ-सफाई कराई व 15 लोगों के दांतो में मसाला भरा गया व अनेको दांतो से संबंधित समस्याओ के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया गया। डेन्टल फ्री कैंप एवं कॉलेज में निःशुल्क उपचार दांत में मसाला भरना, दांतों की सफाई, दांत निकालना, दांत का छोटा एक्सरे, दांतों की बतीसी अन्य सभी उपचारो पर 30 % छूट की सुविधा उपलब्ध की गई। वही समाजसेवी मुकेश भटनागर ने कहा कि फ्री डेंटल कैंप का लोगों ने बहुत फायदा उठाया। दांतो को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इंडस्ट्रीज एरिया में कैंप लगाने की वजह पर मुकेश भटनागर ने बताया कि यहां अनेको कंपनी में कार्यरतकर्मियों के पास समय की कमी रहती है जिससे वो डाक्टर परामर्श से दूर दिखते है उनकी इस समस्या को खत्म करते हुए यहां फ्री कैंप लगाया गया है जोकि भविष्य में भी लगता रहेगा। इस दौरान डॉ सुनील चौधरी, डॉ सौम्या वत्स, डॉ अल्का, डॉ अक्षिता जैन, डॉ अन्नया गुप्ता, डॉ निधि, डॉ मुस्कान, डॉ नेहा त्यागी समेत आदि टीम मौजूद रही। कैप कॉर्डिनेटर आशीष चौधरी, विपिन शर्मा,राहुल,सोनू मौजूद रहे। वही भाजपा नेता पंकज गर्ग, राकेश गोयल, लोकेश वर्मा, हरि ओम गुप्ता, प्रमोद गोयल पूर्व सभासद, विकास चौधरी व अनुज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।