14th September 2024

उत्तर प्रदेश

नेकपुर गांव प्रधान के बेटे की शादी चर्चा में, बिना दान-दहेज के सादगी से हुई शादी

रिपोर्ट: अबशार उलहक

दहेज प्रथा के चलते कितने घर बिखरते है इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता। देशभर में अनेको संस्थाए, धार्मिक लोग व समाजसेवी जागरूक करने में लगे हुए है ताकि इस श्राप से किसी का घर ना उजड़े। वही नेकपुर प्रधान ने वो मिसाल कायम की है जिसकी चर्चा पूरे शहरभर में खूब हो रही है। आजकल एक सामान्य शादी का लेन-देन आप भली-भाँति देखते ही है जिसमें हर बेटी का पिता पूरी जिंदगी की कमाई लगाकर हर सामान देता है अगर ना दे पाए तो बाद मे कटू शब्दो का सामना करना पड़ता है। मगर मुरादनगर के नेकपुर साबितनगर गांव की प्रधान बिलकिस ने अपने बेटे की शादी बिना दान-दहेज के करके दिखाई जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दे की 10 दिसंबर को नेकपुर साबितनगर गांव की प्रधान बिलकिस के बेटे आमिर हुसैन की बारात कुछ गिनती के लोगो के साथ असालतपुर फारूक नगर पहुंची। जहां मरहूम (स्वर्गीय) युसुफ अली की बेटी रूबी से आमिर हुसैन का निकाह बड़ी सादगी से हुआ जिसमे दहेज की बात दूर से दूर तक नही थी। प्रधान पति व दूल्हे के पिता अबरार हुसैन का कहना है कि इस्लाम धर्म में शादी को सादगी से कराए जाने की बात कही गई है हर समाज में इस बात पर ज्यादा जोर दिया जाना बेहद जरूरी है। मैने अपने बेटे की शादी बिना दान-दहेज व सादगी से की है काफी लोग अचंभित है मगर मै चाहता हूँ कि इसी तरह सभी अपने बच्चो की शादी करे जिससे समाज से दहेज प्रथा खत्म की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close