मुरादनगर: विधायक अजीतपाल त्यागी की डुप्लीकेट फेसबुक आईडी से रहे सावधान
रिपोर्ट: अबशार उलहक
गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में हाल ही के दिनो में कस्बा चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार की फेसबुक पर डुप्लीकेट आईडी बनाकर लोगो से पैसे मांगने का मामला सामने आया था वही ऐसे ही मुरादनगर के भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी की भी किसी ने डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाई डाली है। जिसको लेकर विधायक अजीतपाल ने लोगो को इस फेसबुक आईडी से सावधान रहने का अनुरोध किया है।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया जितना लोगो की जिंदगी मे अहम रोल निभा रहा है उसका दुरुपयोग करने वाले भी कम नही है जिनका उद्देश्य सिर्फ नुकसान करने का रहता है वही कोई भी फेसबुक की डुप्लीकेट आईडी का शिकार ना हो इसके लिए मुरादनगर के भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी ने कल शाम अपनी रियल फेसबुक आईडी से पोस्ट डालकर उनकी नाम से बनी डुप्लीकेट फेसबुक आईडी से लोगो को सावधान रहने का अनुरोध किया जिसमे उन्होने लिखा है कि फेसबुक पर मेरे नाम व फ़ोटो का उपयोग कर एक फर्जी एकाउंट बनाकर चलाया जा रहा है। कृपया इस एकाउंट के झांसे में न आये। जिस किसी को भी इस एकाउंट से किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक व आर्थिक मैसेज आये उसे तुरंत अनदेखा कर दे।
इस फ़र्ज़ी एकाउंट का लिंक नीचे दिया गया है इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर फेसबुक को रिपोर्ट करे।
लिंक 👉 https://www.facebook.com/profile.php?id=61554523463835&mibextid=ZbWKwL
वही इन सभी मामले को लेकर विधायक अजीतपाल त्यागी ने गाजियाबाद पुलिस को अवगत करा दिया है ताकि अनहोनी होने से पहले इसको रोका जा सके।