छात्राओ में ऐसे प्रोग्राम से उनके अंदर की प्रतिभा व एक नई विचारधारा उत्पन्न होती है – प्रधानाचार्या रेनू तोमर
रिपोर्ट: अबशार उलहक
मुरादनगर में आयुध निर्माणी फैक्ट्री परिसर स्थित जवाहरलाल मेमोरियल गल्र्स इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कला संगम सांस्कृतिक समागम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जवाहरलाल मेमोरियल गल्र्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेनू तोमर ने बताया कि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन सांसद डॉ.वीके सिंह के नेतृत्व में किया गया। भारत सरकार के इन प्रयासों का उदेश्य है कि बालक व बालिकाओं एवं युवाओं की प्रतिभा और क्षमताओं को बढ़वा देना व उनका उत्सम मनाना है। हमारे देश के राज्यों की लोक कलाओं और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जोन स्तर पर उक्त प्रतियोगिताओं के जवाहरलाल मेमोरियल गल्र्स इंटर कॉलेज को जोनल नोडल नियुक्त किया गया है। दो दिवसीय समागम में मुरादनगर-मोदीनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, विभिन्न डिग्री कॉलेज, प्रोफेशनल कॉलेजों समेत 20 विद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया। शुक्रवार को लोक नृत्य, लोक गीत गायन एकल, लोक गीत गायन सामूहिक, शायरी, मुशायरा, स्वरचित गीत, कविता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ.रागिनी भारद्वाज, डॉ.शोभा भारद्वाज, डॉ.रेनू यादव, डॉ.संजय साहनी, अमित कुमार, शिवम सिंघल, तुषार ने अहम भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या रेनू तोमर ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से छात्रों में एक नई विचार धारा, ऊर्जा का संचार होगा ही इसके साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी निकल कर आयेगी। अंडर 10-14 में लोक नृत्य एकल में जेएलएम की छात्रा काकूल चौहान, लोक नृत्य अंडर 15-18 में जेएलएम की छात्रा इरम, अंडर 10-14 गीत गायन एकल में जेएलएम रिद्धि, अंडर 15-18 में जेएलएम की कुमकुम, लोक गीत गायन एकल अंडर 19-23 में आईटीईआरसी दुहाई की छात्रा श्रूति, शायरी मुशायरा में जेएलएम की आकृति कौशिक, वंशिका, लोक गीत सामूहिक में जेएलएम, रंगोली में जेएलएम स्वरचित गीत में जेएलएम की छात्रा अन्नू त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।