मुरादनगर : कस्बा चौकी इंचार्ज की डुप्लीकेट फेसबुक आईडी से पत्रकार समेत कई से मांगे गए पैसे
हमारे संवाददाता अबशार उलहक समेत कई लोगो से फेसबुक के माध्यम से मांगे गए पैसे, जिसको लेकर कस्बा चौकी इंचार्ज ने तुरंत इस आईडी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी की पहल की है।
गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में बृहस्पतिवार की सुबह तड़के कस्बा चौकी इंचार्ज रविंद्र सिहं की फेसबुक आईडी से हैकर्स ने पैसे मांगने का सिलसिला शुरू किया जिसमें उनके जानकारों ने चौकी इंचार्ज को फोन कर जानकारी दी। वही इस डुप्लीकेट फेसबुक आईडी की रिपोर्ट उन्होने साइबर क्राइम को दी जिसकी जांच की जा रही है।
पूरा मामला
बृहस्पतिवार की सुबह हमारे संवाददाता अबशार उलहक को फेसबुक मैसेंजर पर कस्बा चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह की फेसबुक आईडी से मैसेज आने शुरू हुए जिसमें हालचाल लेने के बाद सीधा खुद को बीमार बताकर 10 हजार रूपए अपने नंबर पर पेटीएम कराने पर जोर दिया जा रहा था। हमारे संवाददाता अबशार उलहक इस चैट के दौरान जान गए थे कि ये सब फ्रॉड हो रहा है। इस मामले की जानकारी तुरंत चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह को दी गई जिससे वो भी इस बात से हैरान थे।
कस्बा चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताई सच्चाई
चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने हमारा संवाददाता अबशार उलहक को बताया कि ये फेसबुक आईडी उनकी नही है किसी ने उनके कुछ फोटो से उनके नाम से डुप्लीकेट आईडी बनाई हुई है। शाम होने तक वो कई लोगों से पैसो की डिमांड कर चुका है वही दूसरी तरफ इस मामले के बारे मे साइबर सैल को अवगत करा दिया है वही चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने अपनी रियल फेसबुक आईडी से लोगों को अवगत करा कर होशियार कर दिया है। वही लोगों से उस डुप्लीकेट आईडी की फेसबुक रिपोर्ट करके उसको बंद करने का आग्रह किया।