दिल्ली
पिस्टल दिखाकर मांगी रंगदारी: दिल्ली में कारोबारी को धमकी, आरोपी बोला- पैसे नहीं दिए तो गोली मार देंगे
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में वीडियो कॉल कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, जांच चल रही है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में कपड़ा कारोबारी से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को नामी गैंगस्टर का साथी बताकर पीड़ित को कॉल की। रुपये न देने पर अगले दिन गोली मारने की धमकी दी गई। आरोपी वीडियो कॉल पर पिस्टल दिखाकर पीड़ित को डराते रहे।