गाजियाबाद। नंदग्राम में दर्ज हुए धर्मांतरण के मामले में मधुबन बापूधाम के तत्कालीन एसओ डॉ. नीरज तोमर और दरोगा कुशल कुमार को डीसीपी नगर ने निलंबित कर दिया। एसीपी की रिपोर्ट पर डीसीपी ने कार्रवाई की है। एसीपी की जांच में सामने आया कि मधुबन बापूधाम थाने में नवंबर 2022 में दर्ज हुए मुकदमे में विवेचक ने धर्मांतरण के पहलू पर जांच ही नहीं की थी।
डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल का कहना है कि हाल में नंदग्राम थाने में दर्ज हुए धर्मांतरण के संबंध में नवंबर 2022 में मधुबन बापूधाम थाने में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें धर्मांतरण समेत सभी बात बताई गई लेकिन मुकदमा धोखाधड़ी और औषधि व चमत्कारिक उपचार अधिनियम की धारा में दर्ज हुआ। विवेचना में धोखाधड़ी के साक्ष्य नहींं मिलने पर धोखाधड़ी की धारा हटा दी गई लेकिन विवेचक ने धर्मांतरण के पहलू पर जांच ही नहीं की। इस मामले में एसीपी कविनगर की रिपोर्ट पर दोनों को निलंबित किया गया है।