यूपी: पीपीएस से आईपीएस बने 25 अधिकारियों को मिली तैनाती, कई अधिकारियों की तैनाती में हुआ बदलाव
डीजीपी मुख्यालय में एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक केस्को में तैनात प्रदीप कुमार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी बनाया गया है। राम सुरेश को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से विशेष सुरक्षा बल, मथुरा का सेनानायक बनाया गया है।

लंबे इंतजार के बाद पीपीएस से आईपीएस बने अधिकारियों को उनके पद के अनुरूप तैनाती प्रदान की गयी है। बता दें कि बीते सितंबर माह में 26 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस के पद पर प्रोन्नत किया गया था, जिनमें से 25 अधिकारियों को एसपी के पद पर बुधवार को तैनाती दी गयी है।
डीजीपी मुख्यालय में एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक केस्को में तैनात प्रदीप कुमार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी बनाया गया है। राम सुरेश को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से विशेष सुरक्षा बल, मथुरा का सेनानायक बनाया गया है। एटीसी सीतापुर में तैनात मोहम्मद तारिक को एसपी रूल्स एवं मैन्युअल बनाया गया है। विजिलेंस में एएसपी निधि सोनकर को यूपी 112 भेजा गया है। एटीएस में तैनात सुशील कुमार को मुरादाबाद की बीआर आंबेडकर अकादमी का एसपी बनाया गया है। मिर्जापुर स्थित 39वीं वाहिनी पीएसी में तैनात देवेंद्र भूषण को विशेष सुरक्षा बल, गोरखपुर का सेनानायक बनाया गया है।
एएनटीएफ में तैनात आशुतोष द्विवेदी को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सुल्तानपुर में तैनात विपुल कुमार श्रीवास्तव को झांसी में एसपी रेलवे बनाया गया है। प्रतापगढ़ में तैनात विद्या सागर मिश्रा और प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात रवि शंकर निम को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। गोरखपुर में एएसपी सुरक्षा घनश्याम को डीजीपी मुख्यालय में एसपी स्थापना (लीगल एंड पॉलिसी) बनाया गया है। एडीजी जोन गोरखपुर के स्टाफ आफिसर आनंद कुमार को विशेष सुरक्षा बल, लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है। मैनपुरी में तैनात राजेश कुमार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एसपी बनाया गया है।
लखनऊ कमिश्नरेट में एएसपी साइबर क्राइम डॉ. महेंद्र पाल सिंह को एसपी एएनटीएफ (ऑपरेशन) और बसंत लाल को कानपुर में एसपी एलआईयू बनाया गया है। बाराबंकी में तैनात आशुतोष मिश्रा को पुलिस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। गौतमबुद्धनगर में तैनात डॉ. राजीव दीक्षित को मेरठ में एसपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। बहराइच में तैनात कुंवर ज्ञानंजय सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। गोरखपुर में तैनात अरुण कुमार सिंह को डीजीपी मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था बनाया गया है। एटा में तैनात विनोद कुमार पांडेय को वाराणसी में एसपी एलआईयू बनाया गया है। वाराणसी में तैनात नीरज कुमार पांडेय को अभिसूचना मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। बुलंदशहर में तैनात सुरेंद्र नाथ तिवारी को सीबीसीआईडी, लखनऊ में एसपी बनाया गया है।